सोमवार, 17 नवंबर 2008

ओबामा

· जन्म : 4 अगस्त 1961
· जन्म स्थल : होनोलुलु, अमेरिका
· राष्ट्रियता : अमेरिकन
· पत्नी : मिशेल ओबामा
· संतान : मालिया ऐन और नताशा
· निवास : केनवुड, शिकागो, अमेरिका
· शिक्षा : ओक्सिडेंटल कॉलेज, अमेरिका
· व्यवसाय : एटर्नी
· धर्म : प्रोटेस्टंट ईसाई
· माता पिता: बराक हुसैन ओबामा सिनियर (पिता), एन डनहैम (माता)
· पार्टी : डेमोक्रेटिक पार्टी
· राजनैतिक अनुभव : इलिनोयस के सिनेटर – 1996,1998,2000, अमेरिका के सिनेटर – 2005
· लेखन : ड्रीम्स ऑफ माय फादर, द ऑडेसिटी ऑफ हॉप

1. ओबामा के पिता मूल केन्या के थे और माता अमेरिकन थी. माता पिता का तलाक होने के बाद ओबामा कुछ वर्षों तक इंडोनेसिया में भी रहे थे, क्योंकि उनकी माँ ने वहाँ के एक नागरिक से दूसरी शादी की थी.
2. बराक ओबामा को खाली समय मे बॉस्केटबॉल खेलना पसंद है.
3. 10 फरवरी 2007 को ओबामा ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लडने की घोषणा की. अधिसंख्य लोगों ने उनका मजाक उडाया.
4. ओबामा विदेश संबंध, पर्यावरण और नागरिक सुविधाओं की कमेटियों में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं.
5. बुश की इराक नितियों की ओबामा ने हमेशा भ्रत्सना की है.
6. डेमोक्रेट राष्ट्रपति नोमिनेशन के दौर के दौरान उनपर मुस्लिम होने का लांछन लगाया गया. ओबामा ने बार बार कहा कि वे 20 साल से चर्च जा रहे हैं, और वे पक्के ईसाई हैं.
7. ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए भारी मात्रा में चन्दे की उगाही की.
8. ओबामा आउटसोर्सिंग के विरोधी रहे हैं.
9. ओबामा अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन और भारत के बढते कदमों से विचलित हैं. उन्होने नासा को कमर कसने को कहा था.
10. ओबामा अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए पहले अश्वेत उम्मीदवार थे.
11. ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने.

कोई टिप्पणी नहीं: