रविवार, 25 जनवरी 2009

एक अश्वेत इतिहास का सच

1955: अमेरिकी अश्वेत नागरिक रोजा पार्क्स ने बस में श्वेत नागरिकों के लिए आरक्षित सीट खाली करने से इंकार किया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मार्टिन लुथर किंग ने अश्वेतों से बस का बहिष्कार करने को कहा. एक साल तक अश्वेतों ने बस में यात्रा नहीं की.
· 1963: लूथर किंग ने अहिंसक आंदोलन चलाने की बात की. उनका प्रसिद्ध “मेरा एक सपना है” भाषण सुनने के लिए ढाई लाख लोग जुटे.
· 1964: राष्ट्रपति लिंडन जॉंनसन ने नागरिक अधिकार कानून पर हस्ताक्षर किए. सिडनी पोइटर, ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत अभिनेत्री बनी.
· 1965: अश्वेत आंतकवादी नेता माल्कम 10, की हत्या कर दी गई.
· 1966: स्टोकी कार्मिशेल ने अहिंसक आंदोलन शुरू किया. हुई न्यूटन और बोबी सीएल ने पुलिस की बर्बरता से अश्वेतों को बचाने के लिए ब्लेक पेंथर पार्टी बनाई. एडवर्ड ब्रुक पहले अश्वेत सांसद बने.
· 1967: मुक्केबाज मोहम्मद अली विएतनाम युद्ध में बतौर अमेरिकी सैनिक भाग लेने से इंकार किया. उन्होने कहा किसी विएतनामी ने उनको कभी “निगर” नहीं कहा. थर्गुड मार्शल सर्वोच्च न्यायालय के पहले अश्वेत न्यायाधीश बने.
· 1968: मार्टिन लूथर किंग की हत्या कर दी गई.
· 1983: ग्वेन ब्लुफोर्ड पर अश्वेत अंतरिक्ष यात्री बने.
· 1989: कोलिन पावेल पहले अश्वेत सेनाध्यक्ष बने.
· 1990: वर्जिनीया ने डगलस वाइल्डर के रूप में देश का पहला अश्वेत गवर्नर चुना.
· 1992: 4 श्वेत लोगों ने एक अश्वेत मोटरबाइक चालक रूडनी किंग पर हमला कर मार दिया. ज्यूरी ने चारों श्वेत लोगों को बरी कर दिया. इसके बाद, श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच हुए दंगो में 65 लोग मारे गए.
· 1997: टाइगर वुड्स मास्टर गोल्फ टुर्नामेंट जीतने वाले पहले अश्वेत गोल्फ खिलाडी बने.
· 2001: अश्वेत कोलीन पावेल सेक्रेटरी ऑफ स्टेट बने.
· 2002: हेल बेरी सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत अभिनेत्री बनी.
· 2005:कोंडोलिसा राइस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट बनने वाली पहली अश्वेत महिला बनी. 2008: बराक ओबामा देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने.

6 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका हार्दिक स्वागत है. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाऐं.

एक निवेदन: कृप्या वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें तो टिप्पणी देने में सहूलियत होगी.

आपको एवं आपके परिवार को गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

Rajesh ji,
hindi chitthha jagat men ap jaise patrakar ka padarpan shubh hai.asha hai apse barabar achchhee rachnayen milengee.shubhkamnayen.

Unknown ने कहा…

achhi jankari dene ke liye dhanyavad. yesi jankariya dete rahiyega.

अनिल कान्त ने कहा…

अच्छा लेख है ....आपका और आपके नए ब्लॉग का स्वागत है .....लिखते रहें ......

अनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

अभिषेक मिश्र ने कहा…

Mahatwapurn jaankari di hai aapne. Swagat.

(gandhivichar.blogspot.com)

Jayram Viplav ने कहा…

lage rahiye ................sahi ja rahen hain